Bihar News बिहार के युवाओं के लिए एक बार फिर से अच्छा मौका है। दरअसल बीपीएससी ने 46 हजार से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इनमें हेडमास्टर और हेड टीचर की वैकेंसी है। आयोग की वेबसाइट पर दोनों श्रेणी के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है। सचिव रविभूषण ने बताया कि दो अप्रैल तक आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से इस संबंध में डिटेल में नोटिफिकेशन कुल 40247 प्रधान शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। प्रधानाध्यापक के 6061 खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छ तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें।
झारखंड में शांति पूर्ण भाव से संपन्न हो गोया नवी बोर्ड की परीक्षा
झारखंड में साढ़े चार लाख लोगो को मिला अबुवा आवास
मौसम विभाग के द्वारा कहा गया की मार्च के पहले हफ्ते में झारखंड में हो सकती है तीन दिन लगातार बारिश
साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है
Bhajpa neta Sadanand besara ne shukrawar ko bijali vibhag se mulakat kar gaon mein bijali ki samasya se avgat
Transcript Unavailable.
Chick bright samaj ke utthan per charcha