सिमडेगा के प्रिंस चौक स्थित पूजा पंडाल परिसर में प्रयागराज से आए मंडली की तरफ से रामलीला का मंचन किया जा रहा है रामलीला का मंजन महंत प्रकाश दास गोस्वामी के नेतृत्व में किया जा रहा है सोमवार को रामलीला में लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण परब्रह्मास्त्र राम का विलाप हनुमान का सुषेण वैद्य को लाना हनुमान का संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण के प्राण बचाना मेघनाथ वध की सुंदर लीला का मंचन किया गया