ठेठईटांगर प्रखंड की बाघचट्टा बाजार टोली में देवदेखा पूजा को लेकर विष्णु बेसरा की अध्यक्षता में बैठक हुई इसमें मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने कहा की गोंड समाज अपने पुरानी परंपरा रीति रिवाज व विधि विधान के अनुसार सदियों से अपने पुरखों के बताएं मार्ग पर चलते आ रही है इस निमित आगामी पूस माह में पांच देव बेसरा कुल की सबसे बड़ा पूजा देवदेखा पूजा इस वर्ष देवभूमि बाघचट्टा में मनाई जाएगी देवदेखा पूजा अगामी 23 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगी पूजा में बेसरा कुल पांच देव के पुजारी द्वारा पूजा की परंपरा है पूजा में पूर्व गांव घर और पूजा स्थलों की साफ सफाई की जाएगी समाज के अध्यक्ष विष्णु बेसरा ने कहा कि बेसरा कल की देवदेखा पूजा प्रत्येक 5 वर्षों में पुस पुनि माष में आयोजित की जाती है इस वर्ष 5 साल पूरे हो रहा है जिसकी तैयारी में समाज के लोग तत्परता से लगे हुए हैं