झारखंड राज्य के सिमडेगा जिला से हमारी एक संवाददाता सुनीता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि नवाटोली गाँव के रायमुनी देवी की शनिवार देर रात ताब्यात ख़राब हो गई थी दूसरी सुबह वो बेहोश हो गई तो परिजनों ने 108 में कॉल कर एम्बुलैंस बुलाया परन्तु गाँव में कोई सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस वहाँ तक नहीं पहुंच पाई विवश हो कर मरीज़ हो उठा कर गाँव के बहार ले जाया गया। उसके बाद मरीज़ को एम्बुलैंस से सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया।