इनर विल क्लब ग्रिडी ने इंटरनेशनल इनर वॉल की संस्थापक एवा नर्स मार्गरेट अलवीर गोल्डन की याद में शहर की सौ नर्सों को सम्मानित करने का संकल्प लिया है । जिले में शुक्रवार को क्लब ने बस स्टैंड के पास मरज़ी अस्पताल में पंद्रह नर्सों को सम्मानित किया । 19 मार्च को शिवम अस्पताल की नर्सों को सम्मानित किया जाएगा ।