सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

ग्रामराजवंशी देवी का सवाल हम बोल राहलती सेहान पंचायत है चेहरा काला बालक है जिला वैशाली इंद्रवाद के अंदर किब्बर भर लिया हमारा नौ मिला ना तेल पैसा पैसा तीन तीन हजार तीन बार पैसा हम गया इंद्र हमारा इंद्रवाद पैसा गया । से हमारा मिल है जानकारी दी तो वह कालिया कालिया दुमारा मिल्ता हो हैलो दोस्तों तो ये चलो उनसे मिलते हैं राजनम सी दे ही यह वही है जो वे कहते हैं कि हम हैं । फार्म आवास में भरे गए थे , पैसे यानी उनकी रिश्वत भी ली गई थी और पैसे भी नहीं आए ।

आपके नाम बोलिये राजवंशी देवी का क्या नाम है जहाँ चपाई पंचायत पंचायत असल में घर है सहलकंद चेरकला जिला वैशाली हाँ इसमें क्या कहा है इंदिरावा मेरी फर्म भर लिए हमारा आज तक लिए नवायाल दो साल , तीन साल हो गए आज तक लिए हमारे नवायाल के न आयल दो , दो , तीन बार लोगों पैसे चाहे लिए हमारे आज तक लिए नवायालों नौकरी लोगों के आए हमारे नावा ।

सरकारी योजना से प्राप्त राशि से घर तेयार

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गी आवास की सफाई कैसे करें इसकी जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के मनसीपुर से किरण कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें इंदिरा आवास की ज़रुरत है

इंदिरा आवास और राशन कार्ड दोनों नहीं है

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला से पूनम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि वो सिलाई का काम कर के घर चलाती है। उन्हें इंदिरा आवास की ज़रुरत है। लेकिन आवेदन पास नहीं हो रहा है। उन्हें सहायता चाहिए।

बिहार राज्य के वैशाली के लालगंज प्रखंड के गुरमिया से निशा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें राशन और आवास का लाभ नहीं मिला है