छठ पूजा को लेकर पातेपुर बाजार एवं चौक चौराहों पर उमड़ी भीड़
पातेपुर स्तिथ श्रीं राम जानकी मठ परिसर में मठ के महंत बाबा विश्व मोहन दास जी महाराज के द्वारा निसहाय गरीब छट व्रतीयों के बीच साड़ी धोती एवं पुजा सामाग्री का वितरण
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
लोजपा रामविलास सुप्रिमो सह सांसद चिराग पासवान शहीद दारोगा के भगवानपुर खजुरी गांव स्थित आवास पर पहुंचे एवं स्वजनों को ढांढस बंधाया
शहीद दारोगा प्रभात रंजन के सवजनो से मिले नेता प्रतिपक्ष
प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान पंचायत के अधिनस्थ छठ पर्व को देखते हुए सेहान पोखर स्थित छठ घाट की साफ सफाई का निरीक्षण किया एसडीएम निवेदिता कुमारी। एसडीएम निवेदिता कुमारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अन्य घाटों के भी की साफ-सफाई बल दिया गया है। निरीक्षण के दौरान छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो । इसका पुरी तरह से ख्याल रखने की जरूरत है। इसके छठ व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए आवश्यकता अनुसार व्यवस्था की जाय। पोखर में अधिक पानी को देखते हुए बारकेटींग की व्यवस्था की जाय। इस मौके पर अंचलाधिकारी निशिकांत, कटहरा ओ पी अध्यक्ष जयप्रकाश,स्थानीय जनप्रतिनिधि, मो सरफराज अहमद, के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
आज गुरूवार को पाठक परिवार की ओर से छठ के नहा खाकर पूर्व 60 दीन दुखियों बेसहारा के बीच साड़ी एवं धोती वितरण किया गया । इस मौके पर आचार्य अभिनय पाठक ने कहा कि हर मानव को चाहिए कि जरुरत मंदों को सेवा करें। हर साल की भांति इस साल भी पाठक परिवार से बथना महोदत गांव में छठ पर्व के नहाय खाय के पूर्व संध्या पर छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं धोती वितरित कर जरूरतमंद माताएं एवं बहनों ने आशीर्वाद लिया । लोक आस्था के महापर्व का व्याख्यान भी किया गया ।इस मौके पर नवीन कुमार पाठक ,आलोक कुमार पाठक, मनोहर पाठक, इति कात्यायन, सरिता देवी, अरविंद पाठक, बिपत राम, नितिन, अनीश, के साथ ही अन्य लोग उपस्थित थे। वस्त्र लेने वालों में जानकी देवी,चंकी देवी, मुनिया देवी, लाल परी देवी, सीता देवी, मूर्ति देवी , पानों देवी,, कौशल्या देवी, शैल देवी, विष्णु राम ,योगी राम ,भागीरथ राम, जागेश्वर राम, सहित 60 से अधिक महिला एवं पुरुष शामिल थे।।