भीषण ठंड घने कोहरे के बाद भी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों में रहा उत्साह
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर आन बान शान से लहराया तिरंगा
पातेपुर के भरथीपुर से हसनसराय एन एच 28 को जोड़ने वाली सड़क बनने के साथ ही लगी टुटने
पातेपुर में भाजपा नव मतदाता युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया
नमस्कार , मेरा नाम श्यामा कुमारी है और मैं बी . ए . आर . आई . बी . आर . पी . में मास्टर इंजीनियर के रूप में काम कर रही हूँ । वहाँ पूर्ण दाता हैं , उन सभी को जमा करें , फिर रिपोर्ट जमा करें , फिर मैं इसे अगले ब्लॉक में पहुँचाता हूँ और वहाँ से , उन लोगों की रिपोर्ट के अनुसार , मैं उन लोगों को मानदेय देता हूँ और मुझ पर एक एहसान करता हूँ ।
नमस्ते , मेरा नाम रविता देवी है और मैं सिरसा विरंग पंचायत का निवासी हूँ । मैं यहाँ एक बैठक के लिए आया हूँ जहाँ हम तय करते हैं कि एक महीने में क्या काम करना है और क्या करना है ।
नमस्कार , मेरा नाम उर्मी देवी है और मैं जस ग्राम पंचायत का निवासी हूँ । मैं आज जीविका कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर रहा हूं और काश मैं भी कर पाता । आरती पथ्य कार्यक्रम में सभी किसानों को खेती जैसे कृषि से जुड़े किसी भी काम के बारे में बताया जाता है , हम चाहते हैं कि हम भी इसके बारे में जागरूक रहें और सभी बहनें भी लोगों को जागरूक करें ताकि वे ऐसा कर सकें ।
नमस्ते , मेरा नाम अंजनी कुमारी है , मैं गुरमिया पंचायत किवास हूँ , मैं भी आरती के बाद काम करता हूँ और मैं सभी को खेती बारी के बारे में बताता हूँ । मैं सही बीज कैसे लगाऊं और उन्हें कीटों से कैसे बचाऊं ? और अगर हम सब्जी का छिड़काव करते हैं , तो जिस सब्जी में कीड़े होते हैं वह बहुत सुरक्षित होती है और हम आसानी से सब्जी को बढ़ने से रोक सकते हैं और यह बहुत सुरक्षित है ।
आज की सामुदायिक बैठक में मैंने स्वास्थ्य , पोषण , आजीविका , आजीविका और हाथों की स्वच्छता के बारे में सीखा है ।
मैं कुरबेला पंचायत ब्लॉक भाटीपुट की अर्चना कुमारी गोविंद हूँ । आज के सत्र में , आज की सामुदायिक बैठक में , मुझे कृषि के बारे में पता चला । कैडिलेक्स को बातचीत और स्वास्थ्य जानकारी