Transcript Unavailable.

बाइक सवार दो युवकों ने रास्ता पूछ कर एक आलू व्यापारी को बाइक पर बैठा लिया रास्ते में आलू व्यापारी की जेब से पच्चास हज़ार उड लिए और फरार हो गए सोमवार को थाना जलालाबाद के गांव रोली बोरी के रहने वाले आलू व्यापारी मुनव्वर पुत्र नबी हसन ने थाने पर सूचना दी

भाई की जगह परीक्षा दे जा रहा छोटा भाई प्रथम पाली में हाई स्कूल गणित के पेपर में बड़े भाई के स्थान पर छोटा भाई परीक्षा देने आया आधार कार्ड से मिलान करने के बाद हकीकत सामने आए तो केंद्र व्यवस्थापक ने दोनों भाइयों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया हाई स्कूल

अयोध्या/मोबाइल वाणी कानपुर से अयोध्या आ रही डीसीएम वाहन चालक को बंधक बनाकर बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम। घटना रौनाही थाना क्षेत्र के बराई कला के पास एक ढाबे की है।

Transcript Unavailable.

शाहजहांपुर जनपद के थाना मिर्जापुर पुलिस ने आज सिंगाह यूसुफपुर मार्ग से जनपद बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अल्फा खान सराय निवासी युवक राजीव जोशी पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया हैं।तलाशी लेने पर उसके पास 12 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया।

चोरी के दौरान जानलेवा हमला करने व महिला सम्बन्धी अपराध में संलिप्तता पर किया गया था जिला बदर सकलडीहा पुलिस ने ग्राम तेनुवट से जिला बदर अपराधी को किया गया गिरफ्तार डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण में, रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा राजीव कुमार सिंह मय हमराही कर्म0गण के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील था कि सूचना मिली कि जिला बदर अभियुक्त अनिल राय पुत्र सुदर्शन राय निवासी ग्राम तेनुवट थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली क्षेत्र में घूम रहा है आम जनमानस को डरा धमका रहा है उपरोक्त अभियुक्त को अपर जिला मजिस्ट्रेट(न्यायिक) चन्दौली को छः माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गयी थी। दिनांक 10.02.2024 को नोटिस जरिये बजातखास तामिल कराकर हिदायत दिया गया था कि छः माह तक जनपद की सीमा से बाहर रहे किन्तु अभियुक्त द्वारा उक्त आदेश का अवहेलना कर थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो में सक्रिय था. जिसे दिनांक 12.02.2024 को समय 22.30 बजे ग्राम तेनुवट थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली से गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-28/2024 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Bijli chori

लूट के दो आरोपितों को पकड़ कर पब्लिक ने खजनी पुलिस को सौंपा खजनी गोरखपुर।। थाना क्षेत्र के छपियां गांव के निवासी पशु बाजार छपियां के प्रबंधक स्वर्गीय राम अचल सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह बीती शाम पशु बाजार बंद होने के बाद अपनी जेब में नकद 15 हजार रुपए ले कर ईंट भठ्ठे पर जा रहे थे। अचानक ओवर ब्रिज हाईवे के पास 2 बाइक सवार 4 लोगों में पिछली बाइक पर सवार व्यक्ति अपने हांथ में पिठ्ठू बैग ले कर खड़ा था। उसने पूछा कि क्या यह बैग आप का है क्या इसमें पैसे हैं। यह सुनते ही अनिल सिंह ने घबराहट में अपने कुर्ते की जेब चेक करने लगे इतने में दूसरे व्यक्ति ने उनकी जेब से पूरा पैसा जबरन निकाल लिया और बाइक लेकर भागने लगा। किंतु अनिल सिंह के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। इस बीच मौका मिलते ही पहली बाइक पर सवार दो लोग भाग निकले किंतु दूसरी बाइक वाला जिसने रुपए निकाले थे, वो घबराकर गिर गया लोगों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पूछने पर उसकी शिनाख्त लालडिग्गी थाना राजघाट निवासी सुरेश डोम के पुत्र अर्जुन तथा दूसरा व्यक्ति जिसने बैग लिया था। उसकी पहचान सचिन डोम के पुत्र दीपू कुमार निवासी रामनगर थाना रामनगर पश्चिमी चंपारण बेतिया बिहार का बताया तथा पूछने पर यह भी बताया कि जो भागे हैं उनमें एक का नाम धर्म डोम है पर दूसरे ने नाम नहीं बताया। घटना की सूचना खजनी पुलिस को दिए जाने पर पकड़ी गई बाइक नंबर यूपी 53 ईयू 2365 है। वही खजनी पुलिस ने दोनों पकड़े गये छीनैती को धारा 392, और 411 में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

एक निजी कंपनी से 25 लाख का लोन लेने के चक्कर में एक युवक ठगों का शिकार हो गया मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी अजयपाल ने बताया की उसके मोबाइल फोन पर एक निजी कंपनी से लोन का विज्ञापन आया था जिसे देखकर उसने लोन का आवेदन कर दिया इसी दौरान कम्पनी के दो व्यक्तियों बात होने लगी एक दिल्ली निवासी दूसरा लखनऊ निवासी और धीरे-धीरे करके उससे 4:12लाख अपने अकाउंट में डलवा लिया और हमें जाली दस्तावेज जे थमा दिया जिसकी शिकायत पीड़ित में गुरुवार को कोतवाली में की है ।