कलेक्ट्रेट परिसर में अब जर्जर तार और पोल के स्थान पर नए विद्युत पोल व एबी कंडक्टर डाले जा रहे हैं
ग्राम पंचायत भेरका ब्लॉक संडीला हरदोई में भेरका से नहर पुल तक सड़क मरम्मत करने से सम्बन्धित
Transcript Unavailable.
संडीला। विकास खंड संडीला के ग्राम सभा महंगवा के मजरे जमुनीहा निवासी अंशी (22) को नहीं मिली कालोनी व शौचालय।
मतदाता पहचान पत्रों का शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें:- मंगला प्रसाद सिंह 02. आज कलेक्ट्रेट सभागार में रंगीन मतदाता पहचान पत्र वितरण के सम्बन्ध में आहूत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित डाक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन विभाग से प्राप्त रंगीन मतदाता पहचान पत्रों का शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें और जो मतदाना पहचान पत्र पता आदि के कारण वितरण न हो सके उन्हें संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने वीडियो क्रान्फेस के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों से रंगीन मतदाता पहचान वितरण के संबंध में निर्देश दिये डाक विभाग से जो मतदाता पहचान पत्र वापस किये जाये उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित लेखपालों के माध्यम से तथा नगरीय निकायों में ईओ के माध्यम से वितरण करायें।
वॉइस परीक्षा केदो पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराई गई लिखित परीक्षा
विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत और ओरेनी सड़क निर्माण में नाबालिग का काम करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है सड़क निर्माण ग्राम पंचायत की ओर से कराए जाने का दावा किया जा रहा है