लूट के दो आरोपितों को पकड़ कर पब्लिक ने खजनी पुलिस को सौंपा खजनी गोरखपुर।। थाना क्षेत्र के छपियां गांव के निवासी पशु बाजार छपियां के प्रबंधक स्वर्गीय राम अचल सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह बीती शाम पशु बाजार बंद होने के बाद अपनी जेब में नकद 15 हजार रुपए ले कर ईंट भठ्ठे पर जा रहे थे। अचानक ओवर ब्रिज हाईवे के पास 2 बाइक सवार 4 लोगों में पिछली बाइक पर सवार व्यक्ति अपने हांथ में पिठ्ठू बैग ले कर खड़ा था। उसने पूछा कि क्या यह बैग आप का है क्या इसमें पैसे हैं। यह सुनते ही अनिल सिंह ने घबराहट में अपने कुर्ते की जेब चेक करने लगे इतने में दूसरे व्यक्ति ने उनकी जेब से पूरा पैसा जबरन निकाल लिया और बाइक लेकर भागने लगा। किंतु अनिल सिंह के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। इस बीच मौका मिलते ही पहली बाइक पर सवार दो लोग भाग निकले किंतु दूसरी बाइक वाला जिसने रुपए निकाले थे, वो घबराकर गिर गया लोगों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पूछने पर उसकी शिनाख्त लालडिग्गी थाना राजघाट निवासी सुरेश डोम के पुत्र अर्जुन तथा दूसरा व्यक्ति जिसने बैग लिया था। उसकी पहचान सचिन डोम के पुत्र दीपू कुमार निवासी रामनगर थाना रामनगर पश्चिमी चंपारण बेतिया बिहार का बताया तथा पूछने पर यह भी बताया कि जो भागे हैं उनमें एक का नाम धर्म डोम है पर दूसरे ने नाम नहीं बताया। घटना की सूचना खजनी पुलिस को दिए जाने पर पकड़ी गई बाइक नंबर यूपी 53 ईयू 2365 है। वही खजनी पुलिस ने दोनों पकड़े गये छीनैती को धारा 392, और 411 में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

प्रेम प्रपंच में हुई थी बेलघाट में विवाहिता की मौत,पति करना चाहता था प्रेमिका से दूसरी शादी। पुलिस ने मृतका के पति,श्वसुर व सास को जेल भेजा। बेलघाट खजनी गोरखपुर।। बेलघाट थाना क्षेत्र के चौतरा तिवारी गांव में बीते रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता सुमन 27 वर्ष पत्नी विक्रम शर्मा की मौत हो गई थी। मृतका के पिता ने तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। बताया जाता है कि विक्रम शर्मा अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों को सिकंजे में ले लिया। थानाध्यक्ष बेलघाट अवधेश चंद मिश्रा ने बताया कि मृतका के पति विक्रम शर्मा ससुर जिएलाल शर्मा और सास गुड्डी शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पिता ने बताया था कि उनकी लड़की सुमन के पति विक्रम के मोबाइल पर 3 महीने पहले प्रेमिका का फोन आ रहा था। पति के घर में होने पर सुमन ने उनकी बातों को सुन लिया था। जिसकी जानकारी उसने मायके वालों की दी थी। मृतका के पिता ने बेटी की मौत पर बिलखते हुए बताया बताया कि विक्रम अपनी प्रेमिका से शादी करने की बात कह कर सुमन को छोड़ने की धमकी देता था और सुमन को बेरहमी से मार कर उसकी हत्या कर दी गई है।

मदनपुरा इंटरकॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच का गठन हुआ। खजनी गोरखपुर।। ब्लॉक क्षेत्र के मदनपुरा गांव में स्थित नवभारत कृषक इंटरकॉलेज मदनपुरा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच का गठन किया गया। जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं बिमारियों से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले विभिन्न उपायों की विस्तार सहित जानकारियां दी गईं। इस दौरान इंटरकाॅलेज में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मनीषा चौबे द्वितीय पुरस्कार खुशी तृतीय पुरस्कार दिव्या तथा 10 बच्चों को अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार देत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान डा.त्रिवेणी कुमार द्विवेदी डॉ.सी.बी. यादव,विकास कुमार, विजय कुमार,सुबेश राय एवं विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार,सीमा तिवारी,प्रिया रौनियार, सुनीता राय, सुरेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

कुछ दिन के लिए बदलेगा दुर्ग - नौतनवा एक्सप्रेस का मार्ग ।

*तहसील समाधान दिवस में पहुंचे 50 फरियादी,5 मामले निस्तारित हो गए खजनी गोरखपुर।। तहसील में आयोजित फरवरी माह के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीएम वित्त एवं राजस्व पुरूषोत्तम दास गुप्ता के समक्ष आज कुल 50 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए। जिनमें 5 मामलों को तत्काल मौके पर निस्तारित करा दिया गया। मांगलिक आयोजनों का मौसम होने के कारण फरियादियों की भीड़ कम देखी गई। सबसे अधिक मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए। बता दे की जनवरी माह के तीसरे शनिवार को कड़ाके की ठंड के कारण सिर्फ 40 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। जिसमें सिर्फ चार का निस्तारण हुआ था। एडीएम ई के साथ दिवस प्रभारी उप जिलाधिकारी राजू कुमार तहसीलदार दीपक गुप्ता नायब तहसीलदार हरीश कुमार यादव मौजूद रहे। अधिकारियों ने जनसमस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और निस्तारित करने का आदेश दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक पूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

कैसे और कौन तय करता है मुख्य अतिथि हम किन देशों को महत्व देते रहें इस बार फ्रांस ही क्यों

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर युवाओं ने पीएम मोदी का संबोधन सुना। वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज में वृहद आयोजन हुआ। खजनी गोरखपुर।। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर आज खजनी क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं महुरावं में "नमो नव मतदाता सम्मेलन" में आज युवा मतदाताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का आॅनलाइन वर्चुअल संबोधन सुना पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे देशभर के युवा साथियों को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बेहतरीन तरीके से समझाया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की अमृत पीढ़ी से अमृतकाल के 25 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने हेतु आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण खजनी मंडल के वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं में किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें पोस्टर बैनर और तख्तियां लेकर युवाओं ने क्षेत्र के लोगों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीराम चौहान विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह मंडल अध्यक्ष खजनी एड. धरणीधर राम त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया,मंडल महामंत्री ब्रजेन्द्र चतुर्वेदी, मंडल उपाध्यक्ष केशव राय,आदर्श राम त्रिपाठी,ब्रिजेन्द्र तिवारी उर्फ भोलू त्रिपाठी,प्रभात दूबे,जय चतुर्वेदी जिला कार्यसमिति सदस्य नारायण दत्त ओझा,विकास राय,रुपेश सिंह नवनीत सिंह दीपक त्रिपाठी,मनीष शुक्ला, बंटू दूबे,भोलू तिवारी सहित क्षेत्र के युवा मतदाता और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

बुलंदशहर से पीएम मोदी करेंगे चुनावी रैली का शंखनाद

गोरखपुर: गोरखपुर में 28 जनवरी को होगा नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स प्रतियोगिता। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो को पूरा समय और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें धन्यवाद