गाज़ीपुर  कासिमाबाद स्थानीय पुलिस कोतवाली क्षेत्र के चवारा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन से पूर्व में किए गए कंप्यूटर सहित लाखों रुपए के समान को पंचायत सहायक की मदद से बरामद करने में सफल रही। पुलिस पकड़े गए चोरी के समान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के चवरा ग्राम पंचायत भवन से 19 जनवरी की देर रात में पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखा इनवर्टर एक ,बैटरी दो बारह बोल्ट, इनवर्टर एक ,कीबोर्ड एक, माउस और मॉनिटर एक, सीपीयू एक चोरी चला गया था इस संबंध में पुलिस के पास कोई प्राथमिक की दर्ज नहीं कराई गई थी ।इस चोरी के बाद पंचायत भवन पर तैनात सहायक रामवचन बिंद चोरी गए सामानों की जानकारी करने में लगातार प्रयास कर रहा था । 28 अक्टूबर की रात उसे जानकारी मिली की गांव के अशोक राजभर और नवीन राजभर चोरी किए गए सामानों को कहीं बेचने के लिए ले जा रहे हैं। इस सूचना पर रामबचन बिंद ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामान सहित पकड़ लिया।और थाने लाकर सामान बरामद कराते हुए दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस राम बच्चन बिंद के तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर सभी सामान बरामद करते हुए अशोक राजभर और नवीन राजभर को संबंधित मामले में जेल भेज दिया

गाजीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के घोघवा निवासी अजय यादव की सोमवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। बिहारीगंज बाजार से अपने घर पैदल जा रहे अजय को तेज रफ्तार ऑटो धक्का मारते हुए भाग अनौनी बाजार की ओर भाग निकला। स्व शिवनाथ के तीन पुत्रों में सबसे छोटा तीस वर्षीय अजय यादव घर रहकर खेती किसानी का कार्य करते थे। सोमवार को बिहारीगंज मेहनाजपुर सड़क पर घर से कुछ दूरी पर ही अनियंत्रित ऑटो ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे अजय बीच सड़क गिरकर तड़पने लगे। बेटे के मौत की खबर सुनकर मां सहतुरा देवी रोने लगीं। पत्नी अनिता अपने चार साल के आदित्य और सात साल के अबोध बच्चों के साथ पति के शव पर दहाड़े मार विलाप करने लगीं। खानपुर पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। खानपुर पुलिस ने ऑटो चालक के साथ ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है।

एग्रीकल्चर संघ के अध्यक्ष बने संजय वह मंत्री बने मधनता

गाजीपुर से सनी कुमार बता रहे हैं कि ₹1 का सिक्का गाजीपुर में नहीं चल रहा है गोलक में रखे हुए सिक्कों को अपने बुवा जो पंजाब में रहती है वहां पर चला दिया दुकानदार यहां गाजीपुर में नहीं ले रहे हैं सिक्के को ,कई सिक्के तो फेंक दिए।

गाजीपुर जिले से गोलू कुमार द्वारा बताया जा रहा है कि ₹1 का सिक्का दुकानदार नहीं ले रहे हैं किसी जिले में तो दुकानदार आराम से ले ले रहे सिक्के लेकिन गाजीपुर जिले में बहुत ऐसे दुकानदार हैं जो सिक्के को नकली बात करके वापस कर दे रहे हैं।

एग्रीकल्चर संघ के अध्यक्ष बने संजय वह मंत्री मांधता

डाक अधीक्षक ने बीओ को लगाई फटकार

Transcript Unavailable.

शराब की दुकान के सेल्स मैन की गोली मारकर हत्या

गाजीपुर जिला में एक विद्यालय पर कुछ छात्र मिल गए जिनको मोबाइल वाणी की जानकारी दी गई उनको बताया गया की टोल फ्री नंबर 09266 300 111 के मिस कॉल देकर के और तीन नंबर की बटन दबा करके अपनी किसी भी समस्या को रिकॉर्ड कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार किसी भी क्षेत्र की जानकारी आप इस मोबाइल वाणी के माध्यम से ले सकते हैं यह जानकारी बच्चों को दी गई ।