गाजीपुर से राकेश हमें जानकारी चाहिए कि राशन कार्ड में मुखिया का नाम कैसे चेंज होगा, जो मृत्यु मुखिया हो चुके हैं उनके नाम के स्थान पर बहु या बेटे का नाम कैसे चढ़ाया जाए मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सर्द हवा से ठंड बढ़ गई है अचानक रात में बारिश हो जाने की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया वैज्ञानिकों द्वारा बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात से ही मौसम में गिरावट शुरू हो गई है कहीं धूप कहीं छाया से किसान डरे हुए है

यूपी के गाजीपुर जिला की खबर है रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत सुवाल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट गांव में शुक्रवार को सुबह एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें आज से बाइक पंखा बिस्तर आदि सामान जल गए पुलिस द्वारा बताया गया कि सुनील कुमार ने अपनी बहन की शादी प्रियंका की लिए सामान खरीद कर रखा था कुछ ही दिनों में उसकी शादी होने वाली थी लेकिन आग से सामान जल गए।

गाजीपुर जिला से जमानिया तहसील अंतर्गत धरमपुर सेतु से एक किशोरी गंगा में चलांग लगा दिया देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां जुट गई रागिरो द्वारा सूचना पुलिस को दी गई तब गोताखोरों को बुलाकर के छानबीन चालू किया गया लगभग 2:00 बजे शव बाहर निकाला गया और लड़की कक्षा 9 की छात्रा बताई जा रही है उसकी उम्र 16 वर्ष हेतिमपुर गांव की रहने वाली है ।

भीमापार/सादात। विद्युत विभाग द्वारा शुरू किए गए एकमुश्त समाधान योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाने के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके तहत भीमापार डिवीजन के मिर्जापुर गाँव में बिजली विभाग द्वारा जागरूता अभियान चलाया गया। इस दौरान सहायक अभियन्ता प्रदीप कुमार और अवर अभियन्ता अजय कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी गई और बकाएदारों से योजना का लाभ उठाने की अपील की गई। कहा कि इस योजना का लाभ उठाकर बिजली के बकाया बिल में छूट का लाभ लिया जा सकता है। इसके लिए पंजीकरण कराना होगा। जेई ने बताया कि इस योजना में अलग-अलग प्रावधान किए गए हैं। बताया कि बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों के लिए भी कुछ प्रावधान किए गए हैं। यदि वो तत्काल कनेक्शन लेते हैं तो बिजली चोरी में उन पर लगे जुर्माने में उन्हें छूट दी जायेगी। इसी तरह व्यापारियों को भी लगाई गई पेनाल्टी में राहत दी जाएगी। यह योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक तीन खंडों में लागू की जाएगी। योजना का पहला चरण 8 से 30 नवंबर, दूसरा 1 से 15 दिसंबर व तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर भोला चौरसिया, राजीव, अभय, रामअवध, तारकेश्वर, संजय यादव, दामोदर आदि विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।

मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के ईशोपुर में ट्रेन से कटकर पूर्व सैनिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ईचवल गांव में पटरियों पर एक कटी हुई लाश देखकर गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लाश की शिनाख्त ईचवल निवासी 62 वर्षीय अशोक सिंह के रूप में की। वो फौज से सेवानिवृत्त हो गए थे। परिजनों के अनुसार, वो किसी काम से घर से निकले थे। इसके बाद घर वापिस नहीं आए। इधर जब मौत के बाद शिनाख्त न होने पर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, तब जाकर परिजनों ने शिनाख्त की और वो रोते बिलखते पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी आशा देवी सहित दो पुत्रों आनंद सिंह व सुशील सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है।

छठ पूजा के लिए गांव घर पास पड़ोस में जो भी माताएं बहने छठ का पूजा करती है वह अपने नजदीकी तालाब गंगा नदी नहर आदी जगहों पर जाकर के छठ पूजा के लिए वेदी बनाने का कार्य बहुत तेजी से कर रही है और जगह का भाव बना हुआ है क्योंकि इस पर को देखते हुए तमाम महिलाएं अधिक संख्या में पूजा पाठ में शामिल हो रही है ,और छठ का पर्व तेजी से अपना पांव रहा है छठ मैया के गीत गाती हुई वेदी बनाने का कार्य माताओं द्वारा किया जा रहा है ,

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आयुष्मान कार्ड योजना बहुत गरीबों के लिए वरदान साबित रहा है गंभीर बीमारियों में इसका लाभ ले सकते हैं फायदा ,सरकारी हॉस्पिटलों के अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल हुए संबंध गंभीर बीमारी में ऑपरेशन के साथ-सा दवा ट्रीटमेंट निशुल्क 5 लाख इलाज कl स्मार्ट कार्ड के द्वारा किया जाता है

गाजीपुर जिले के दुल्लापुर के जखनियां ब्लाक अंतर्गत प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा है ।सूचना पाकर जखनिया एसडीएम और भुरकुंडा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस कई लोगों को किया गिरफ्तार जिसमें आयोजन कावला जखनिया निवासी शिवकुमार राम सीकरी निवासी वाला लखंडर चौसा खास इंद्रजीत राम आदि लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में जहां बेरोजगारी की समस्या से जूझ रही है जनता वही प्रदेश के 126 राज्य की महाविद्यालय में प्राचार्य पद के पद खाली हैं प्रदेश में कुल 171 राजकीय महाविद्यालय इसमें से 126 महाविद्यालय के प्राचार्य के सेवनित हो जाने के कारण तकरीबन 74 क पद खाली पड़े हैं यदि यह पद भर जाए तो कुछ सेट भर जाने से कुछ लोगों का भला हो सकता है तमाम लड़के इस तरह से बेरोजगार बैठे हुए हैं और रोजगार की तलाश में है ,सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है