लखनऊ बाय बता दूं कि पुलिस में अलसी की पदों पर कुशल खिलाड़ियों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है बोर्ड के पेपर सचिव के मुताबिक 91 पदों में 56 पुरुष और 35 महिला खिलाड़ियों की भर्ती किया जाएगा खिलाड़ियों का किसी विश्वविद्यालय से स्नातक या आसाम का परीक्षा उतार करना आवश्यक की यदि किसी अभ्यर्थी की उत्कृष्ट खेल उपलब्ध के आधार पर भर्ती किया जाता है हालांकि वह न्यूनतम शैक्षिक अरहता पूरी नहीं करता है तो उसे 5 साल के भीतर शैक्षिक अर्थ पूरी करने की शर्त के साथ भर्ती किया जाएगा ।

गाज़ीपुर, पहले की तरह एक बार फिर कोरोना का कर फैल रहा है देश में कोरोना के मामले में फिर पूछा लाया है मंगलवार को बीते 24 घंटे में 614 नए केस सामने आए यह में के बाद एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है चार राज्य में बड़ा संक्रमण गोवा केरल महाराष्ट्र आदि प्रदेश में से कोरोना का असर बढ़ रहा है सरकारी इसके लिए कह रही है कि घबराएं नहीं सतर्क रहने की जरूरत है।

किसानों को मिल रहा कृषि यंत्र पर अनुदान ,समय से किसान आवेदन कर एस योजना का फायदा ले सकते हैं।

करंडा। स्थानीय पुलिस ने अवैध तमंचा लेकर घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष रामसजन नागर अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच सूचना के आधार पर उन्होंने पुरैना मोड़ पर चेकिंग शुरू की। वहां से उन्होंने एक संदिग्ध को पकड़ लिया और लेकर थाने आए। उसके पास से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस मिला। उसने अपना नाम राजू यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी बरवां चोचकपुर बताया। जांच में पता चला कि उस पर पूर्व में ही दो मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई राजेश गिरी, कांस्टेबल गौर यादव व सोनू सरोज रहे।

आज बच्चों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की लगातार तैयारी चल रही है उनके लिए जीके जीएस अनिवार्य हो गया है सामाजिक ज्ञान और जनरल नॉलेज की आवश्यकता उनको बहुत ही बेहद तरीके से हो गई है ताकि ऐसे से क्वेश्चन आ रहे हैं जिसके लिए उनको अच्छी तैयारी का होना जरूरी है जिससे कि कोई भी एग्जाम क्वालीफाई कर सके

गाजीपुर जिला शहर में किस तरह से राशन कार्ड पात्र जीएसटी की बनाई जाए उसके योग्यता है, कुष्ठ रोग से पीड़ित से पीड़ित अनाथ कचरा ढोने वाली महिला भिक्षाभीत महिला घरेलू कार्य करने वाली महिलाएं कुली मजदूर ऐसे परिवार जिनकी मुखिया निराश्रित महिला एवं परिवार में कोई अन्य मलिक पुरुष नहीं है परिवार की कुल वार्षिक आय 3 लाख से अधिक ना हो कैसे लोगों का पात्र व्यक्ति का कार्ड बन सकता है शहरी इलाके के लिए ।

गाजीपुर , पत्रगृहस्थी राशन कार्ड क्या है ग्रामीण क्षेत्र में भिक्षाभीत घरेलू कामकाज फेरी लगाने वाले मजदूर स्वच्छता कर ऐसी ऐसी परिवार जिनके मुखिया विधवा, विकलांग अथवा मानसिक रूप से परेशान किन्नर ,आवास विहीन परिवार तथा वार्षिक आय 2 लख रुपए से अधिक ना होनी चाहिए यह पत्रगृहस्थि राशन कार्ड के पात्र है जिसका राशन कार्ड बन सकता है।

गाजीपुर के साथ-साथ अन्य शहरों में भी बरसात की वजह से ठंड बढ़ गया है बच्चे जो स्कूल जा रहे हैं ,सरकार द्वारा आदेश दिया जा रहा है कि बच्चे जो विद्यालय जा रहे हैं शूटर जूता मौज पहन कर जाए ठंड से बचें मौसम कुछ दिन तक ऐसे ही बना रहेगा ।

गाजीपुर जिला में जिला सेवायोजन कार्यालय कौशल विकास मिशन तथा राजकीय आईटीआई के संयुक्त प्रयास से रोजगार मेले का आयोजन मोहम्मदाबाद में होने जा रहा है इसमें स्टोर कीपर वर्कर फील्ड ऑफिसर मैकेनिक आदि पद भरे जाएंगे भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत स्कीम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर वाराणसी की टीम मौजूद रहेगी यीशु का व्यक्ति मेले में प्रतिभा कर सकते हैं।

गाजीपुर चक्रवात तूफान से मौसम हुआ खराब मौसम विशेष संघ द्वारा बताया जा रहा है कि लगभग यह मौसम 204 दिन तक ऐसा ही बना रहेगा कहीं कहीं हल्के हो कहीं भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है ।