करंडा। थानाक्षेत्र के पुरैना में शार्ट सर्किट के चलते कई रिहायशी झोपड़ियों में आग लग गई। जिससे उसमें रखे लाखों रूपए कीमत के गृहस्थी के सामान के साथ ही कई मवेशी भी जिंदा जलकर मर गए। तेज हवाओं के चलते विकराल आग को घंटों की मशक्कत के बाद बुझाया जा सका। पुरैना निवासी देवनाथ शर्मा की झोपड़ी में करीब तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। 3 दिन से क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते आसपास की गई झोपड़ियां उसकी जद में आ गईं और उनमें रखे लाखों रूपए कीमत के गृहस्थी के सामान सहित बाइक, साइकिल आदि जलकर नष्ट हो गए। वहीं देवनाथ की झोपड़ी में बंधी एक भैंस, एक बकरी व बकरी के दो बच्चे भी जिंदा जलकर मर गए। इधर आग का विकराल रूप देख हड़कंप मच गया। आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए और घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था और कई परिवार के सिर से छत छिन चुकी थी। संयोग अच्छा कि घर का कोई सदस्य अंदर नहीं मौजूद था। इधर घटना के बाद परिजन विलाप करने लगे। प्रधान विनोद राय ने बताया कि सूचना देने पर कानूनगो मौके पर पहुंचकर नुकसान का मुआयना किया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं ग्राम प्रधान की तरफ से पीड़ित को तत्काल 50 किलो गेहूं व 50 किलो चावल दिया गया।