रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम परसौली निवासी भगौती प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को आनलाइन शिकायत कर कहा है कि हमारे गांव परसौली में लगभग बीस वर्षों से विद्दुत सप्लाई सुचारु रुप से चल रही है।अभी हाल ही में इसी वर्ष ग्राम परसौली को नगर पालिका रूदौली में शामिल किया गया है।25 अक्टूबर 23 को विद्युत विभाग द्दारा गांव के अंदर आबादी के बीच से गांव में लोहे के विद्युत पोल गड़वाये जा रहे थे।जब हम सब ग्रामीणों ने पूछा कि यह खंभा किस लिए गाड़ा जा रहा है तब विद्दुत विभाग के कर्मचारियों द्दारा बताया गया कि तार व खम्भा काफी पुराना हो गया है अब इसे बदला जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्दुत विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को धोखे में रखकर गांव की घनी आबादी के अंदर से ही 11 हज़ार वोल्टेज की लाइन खींचकर इस गांव से दूसरे गांव को ले जाने के लिए खिंचवा रहे हैं।जिससे हम सभी ग्रामीणों के घरों से निकले छज्जा बाउंड्री व सहन के ऊपर से 11 हज़ार वोल्टेज की लाइन खींच दी गई है।