उत्तर प्रदेश राज्य के बस्ती जिला से हमारी एक श्रोता वन्दिता श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जिले के आधा दर्जन विद्यालयों में आने जाने का रास्ता नहीं है, किन्ही विद्यालयों में शौचालय नहीं बना है तो कईयो में बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं हुआ है। बरसात के दिनों में बच्चों का विद्यालय आना-जाना बहुत मुशकित हो जाता है। वनकटि कायाकल्प योजना के बाद भी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों की दसा में कोई सुधर नहीं हो रहा है।