राठ। रक्षाबंधन के त्योहार पर परिवहन निगम यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दंभ भर रही है।सोमवार को राठ डिपो आई महोबा डिपो की बस अचानक खराब हो गई। जिससे यात्रियों ने उतरक खुद ही धक्का देकर बस को स्टार्ट कराया। तब यात्री अपने गंतव्य पर पहुंच सके। त्योहार के सीजन में यात्रियों की भीड उमड़ रही है। ऐसे में परिवहन निगम यात्रियों के आवागमन के लिए बेहतर सुविधा देने का वादा कर रही है। लेकिन हकीकत में यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। सोमवार को राठ डिपो परिसर में महोबा डिपो की बस आई और जाने के लिए ड्राइवर ने जैसे ही स्टार्ट किया‌। बस धोखा दे गई। काफी देर तक बस स्टार्ट नहीं हुई तब बस के अंदर बैठी यात्रियों ने खुद ही धक्का देकर स्टार्ट कराया। काफी देर तक बस खड़ी रहने से यात्री गर्मी से बिलबिला उठे। बस जब स्टार्ट हुई तब यात्रियों ने राहत की सांस ली और अपने गंतव्य पर निकल गए‌। बता दें परिवहन निगम रक्षाबंधन के त्योहार पर भीड़ को संभालने के लिए जर्जर बसों की डेंटिंग पेंटिंग कर सड़कों पर दौड़ा रही है।