उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से नागेंद्र बता रहें हैं की उत्तर प्रदेश में मानसून आ चूका है। और गाजीपुर के कई हिस्सों में बारिश हो रहा है। यह किसानो के लिए संजीविनी साबित हो रहा है। जो भी धान बारिश ना होने से सुख रहें थे अब उनमे पानी मिलने के बाद खेत लहलहा रहें हैं। यहाँ के किसानो के दर था की पानी नहीं पड़ने से सूखा पद सकता है और भुखमरी की नौबत हो सकती है। लेकिन अब पानी पड़ने के बाद किसानो का कहना है की इसी तरह धीरे-धीरे पानी पड़ता रहा तो अच्छा धान की उपज हो जाएगी