Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सोनपुर प्रखंड क़े अंतर्गत नयागांव बाजार के शिव मंदिर परिसर में जन सुराज पार्टी क़े सोनपुर अनुमंडल स्तर क़े पदाधिकारियों की बैठक अनुमंडल अध्यक्ष मनु लाल चौरसिया की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सोनपुर प्रखंड क़े सबलपुर बभन टोली में 8 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक विष्णु यज्ञ सह भागवत कथा कार्यक्रम को लेकर व्हाइट हाउस सबलपुर में ग्रामीणों क़े साथ बैठक रविवार को किया गया। इस बैठक क़े संचालक पवन शर्मा ने किया जबकि कार्यक्रम क़े अध्यक्षता करते हुए शंभू प्रसाद शर्मा ने उपस्थित लोगों को बताया कि नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ सह भागवत कथा 8 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगी जबकि 17 नवंबर को यज्ञ के समापन एवं महाभंडारा कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।

भाजपा कार्यालय रजिस्ट्री बाजार सोनपुर मे सोनपुर प्रखंड के नवनियुत 20 सूत्री के सदस्यो का बैठक मंगलवार को हुआ, बैठक में निर्णय लिया गया कि सोनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित 20 सूत्री कार्यालय का उदघाटन 28 मई को 10 बजे होगा जबकि 30 मई को प्रखंड मे 20 सूत्री सदस्यों का पहली बैठक होंगी।

बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आगामी 06 जून को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के सोनपुर आगमन को लेकर मंगलवार को नायगांव शिव मंदिर परिसर में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन हुयी।

सोनपुर कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष बने पंकज सिंह परमार सोनपुर। सोनपुर नगर पंचायत स्थित गांधी आश्रम प्रांगण में कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को की गई। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरु क़े मौजूदगी में हुई। कार्यक्रम का संचालन पंकज सिंह परमार ने किया। इस बैठक में सोनपुर प्रखंड और दिघवारा प्रखंड के कांग्रेस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश से दिए गए निर्देश के अनुसार धरातल पर उतारने के लिए पूरे विधानसभा को 6 जोन में बांटा गया है. जिसमें जन समस्याओं को लेकर 19 मई 2025 को जिला अधिकारी की घेराव पर चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की 27 मई 2025 को संविधान सुरक्षा सम्मेलन पर भी चर्चा की गई. गांधी स्वराज आश्रम कांग्रेस कार्यालय सोनपुर को जीर्णोद्धार के लिए चर्चा की गई तथा पूरे प्रखंड के सभी ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार रूप से चर्चा की गई। बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित उपस्थित लोगों के सर्वसम्मति से पंकज सिंह परमार को सोनपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्ति करते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर उनके प्रखंड क्षेत्र के कार्यभार को सौंपते हुए कांग्रेस पार्टी को सोनपुर विधानसभा में मजबूती लाने एवं जन समस्याओं को समय-समय पर उजागर करते हुए शासन प्रशासन को ध्यान आकृष्ट करते हुए उस समस्या का समाधान करने के लेकर भी चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित रहे अजय पंडित,अनिल सिंह वरीय नेता कांग्रेस कमेटी दिघवारा, सतीश चंद्र मिश्र,विमल कुमारनिमलेश, रामेश्वर प्रसाद,राकेश कुमार सिंह, राजकुमार राय,जनार्दन प्रसाद,अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सोनपुर प्रखंड में जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम पूरे जोश के साथ चल रहा है। जिले के 2116 जबकि प्रखंड 163 चयनित ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम रोज दो पालियों में हो रहा है। पहली पाली सुबह 8. 30 से 10.30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। जिले में 18 विशेष जागरूकता वाहन तय रूट पर घूम रहे हैं। जिसमे सोनपुर प्रखंड में एक जागरूकता वाहन तय रूट पर घूम रहे हैं।