बिहार राज्य के सारण ज़िला के दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार,सारण मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 24 अप्रैल 2024 को मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था ,जिसका शीर्षक था : 'नगर पंचायत दिघवारा प्रखंड में कहीं भी चौक चौराहे पर जल की व्यवस्था नहीं'। ख़बर में बताया गया था कि भीषण गर्मी में नगर पंचायत दिघवारा में शीतल जल की व्यवस्था न होने से आम नागरिक परेशान रहते थे ।कहीं भी चौक चौराहे पर प्याऊ जल की व्यवस्था नहीं थी। मोबाइल वाणी पर खबर चलाने के बाद इस समस्या के बारे में व्हाट्सप्प के माध्यम से बीस सूत्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह को अवगत कराया गया। जिसके बाद अध्यक्ष रविंद्र सिंह द्वारा समस्या को देखते हुए चौक चौराहें में प्याऊ जल की व्यवस्था करने का आश्वाशन दिया गया।अब ख़बर का यह असर देखने को मिला कि शनिवार , 4 मई 2024 को प्याऊ जल की व्यवस्था कर उसकी विधिवत उद्धघाटन किया गया।
बिहार राज्य के सारण जिला के सोनपुर प्रखंड से संजीत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से समाजसेवी लाल बाबू पटेल से साक्षात्कार लिए है जिसमें लाल बाबू पटेल ने कहा कि उन्होंने 23 नवम्बर 2023 को एक खबर मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड कराया था। उस खबर में बताया गया था कि पुराने गंडक पुल के मुख्य प्रवेश द्वार पर टँगे बैनर में चप्पल की विज्ञापन दिख रही थी जिससे लोगों में काफी नाराजगी थी। इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्रकाशित करने के बाद संवाददाता द्वारा स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को इस खबर से अवगत कराया। इसके बाद 24 घंटे के अंदर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करते हुए पुरानी गंडक पुल के मुख्य द्वार में लगाए गए चप्पल के विज्ञापन को हटावा दिया है। इसके लिए वह मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार एवं मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिए हैं।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।
बिहार राज्य के सारण जिला के सोनपुर से संजीत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 22/11/2022 को उनके द्वारा एक खबर रिकॉर्ड कराई गई थी। जिसमे बताया गया था कि सोनपुर मेले में तलवारों ,गुप्ती हथियार की खुलेआम बिक्री हो रही थी। सोनपुर मेले में नौजवानों की पहली पसंद बनी तलवार थी जो की समाज के लिए घातक और प्रशासन के लिए बेचैनी हो सकती है। संवाददाता संजीत कुमार के द्वारा प्रशासन को इस खबर से अवगत कराया गया जहां प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। सोनपुर मेले के जिन जिन स्थानों पर धारदार हथियार की बिक्री हो रही थी उन स्थलों पर पहुंचकर प्रशासन ने बिक्री पर रोक लगाते हुए चेतावनी दिया कि कोई भी धाराधार हथियार मेले में बिक्री न करें जैसे तलवार गुप्ती, छुरा एवं अन्य धारदार हथियार के बिक्री पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। अगर कानून का उल्लंघन करते पाए गए तो उस पर कड़ी करवायी की जायेगी।
बिहार राज्य के सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा पंचायत से संजीत मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को बताते हुए कहते हैं कि मोबाइल वाणी पर दिनांक 22.08.2022 को एक खबर प्रसारित किया गया था। खबर में बताया गया था कि सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर स्कूल के प्रांगण में खुला हुआ कुआं के रहने से कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है । इससे पहले प्रधानाध्यापक जय किशोर सिंह ने इस सबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनपुर ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया को लिखित आवेदन देकर समस्या से अवगत करवाया था ,परन्तु कोई कदम नहीं उठाया गया । मोबाईल वाणी पर प्रसारित खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 7.09.2022 को यथाशीघ्र विभागीय ने इस पर संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए भरपुरा पंचायत के पूर्व मुखियापति धर्म प्रकाश को, सोनपुर के बीडीओ डॉक्टर सुदर्शन कुमार ने 1 सप्ताह के अंदर कुँआ को छड़ से ढकने का आदेश दिया। जिससे शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों एवं आसपास के लोगों ने खुशी व्यक्त की और मोबाइल वाणी के जिला कोऑर्डिनेटर संजीत कुमार को बधाई दिया .