बिजली चोरी करने के आरोप में सोनपुर पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Transcript Unavailable.
बढ़ती ठंड से राहत देने के उद्देश्य से रात्रि आश्रय का उद्घाटन किया गया, जहाँ गरीब लोग रात और दिन में आराम कर सकते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोनपुर ब्लॉक क्षेत्र के पहलजा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अदालत के निर्देश के अनुसार वारंट जारी करने के बाद अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग पुराने हमले के मामलों में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
जीविका समूह से जुड़े महिलाओ को पीएनबी बैंक द्वारा दी गयी पहली बार 10 लाख रूपये के ऋण सोनपुर। सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के सोनपुर शाखा में जीविका समूह से जुड़े महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार के द्वारा सोमवार को जीविका दीदी से जुड़े समूह के वेहतर कार्य को देखते हुए 10 लाख रूपये के ऋण के स्वीकृति मिलने के बाद चेक और सेक्शन लेटर सोमवार को दिया गया। चेक सौपे जाने के बाद शाखा प्रबंधक ने कहाँ कि फोर्थ लिंकेज किया गया.यह अद्वितीय कदम पहली बार सारण जिले के सोनपुर ब्लॉक में हुआ है। जीविका समूह से जुड़कर महिलाएं रोजी रोजगार अपना कर अपने और अपने परिवार के भरण पोषण कर रही है. इस मौके पर उपस्थित रहे जिला क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ,अजित कुमार राय, कंसल्टेंट जीविका,सोनपुर प्रखंड के क्षेत्रीय समन्यवक़ अंकू प्रिया, बैंक मित्र बीरमाला कुमारी ,सीएम विभा कुमारी,समूह की अध्यक्ष,सचिव और कोषाध्यक्ष उपस्थित थी।
सोमवती अमावस्या पर पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने की पीपल बृक्ष की पूजा महिलाएं ने पीपल वृक्ष पर धागा बांधकर पति के दीर्घायु के लिए मांगी मन्नतें, सोनपुर। सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सोमी अमावस्या के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा कर अपने-अपने पति के लिए लंबी उम्र की कामना की।धार्मिक महत्व की माने तो इस अवसर पर पीपल वृक्ष की पूजा करने,उपवास रखने से भगवान वासुदेव प्रसन्न होते हैं।सोमवार को सोनी अमावस्या का मुहूर्त बना जिसके अवसर पर सुहागन महिलाएं गंगा व नरायणी नदी मे स्नान कर नये वस्त्र धारण कर बस्ती के पीपल के पेड़ के पास पहूंची और पूजा अर्चना किया। सामुहिक रूप से पेड़ के 108 फेरे लगाएं और पेड़ पर 108 बार रक्षा सूत्र लपेटकर पति के लंबी उम्र की कामना की।धर्मावलंबी मे ममता पटेल,सोनी देवी, ललिता देवी, विभा देवी, रेशमी देवी,प्रज्ञारोशन देवी, कामणी देवी सहित सैकड़ो महिलाओ ने सोनपुर धनुष कुटी आश्रम स्थित बृक्ष व पहलेजाघाट स्थित रामजानकी मंदिर स्थित पीपल बृक्ष के पूजा अर्चना करने के बाद बताया कि सोमी अमावस्या के अवसर पर जो महिलाएं इस पर्व करती हैं उन्हें रुई से बने बिछावन पर नहीं सोना चाहिए।मूली और तराजू को नही छूना चाहिए।सोमी अमावस्या के दिन काल, सर्पदोष,पितृदोष और अल्पायु दोष के निवारण के लिए पूजा की जाती है।इस दिन शनी और शंकर भगवान की पूजा की जाती है।साथ हीं इस दिन स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व है।धार्मिक मान्यता के अनुसार,सोमी अमावस्या के दिन पितरों के तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है।इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पतियों के दीर्घायु होने कामना के लिए व्रत रखती हैं।इस दिन मौन व्रत रहने से सहस्र गोदान का फल मिलता है।शास्त्रों में इसे अश्वत्थ पीपल वृक्ष प्रदक्षिणा व्रत की भी संज्ञा दी गई है। इस दिन विवाहित स्त्रियों द्वारा पीपल के वृक्ष की दूध,जल,पुष्प,अक्षत,चन्दन इत्यादि से पूजा की जाती है और वृक्ष के चारों ओर 108 बार धागा लपेट कर परिक्रमा करने का विधान होता है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
