बाबा हरिहरनाथ मंदिर प्रांगण में शिवरात्रि पर्व को लेकर हुआ प्रेस वार्ता शिवरात्रि पर्व में कानून के उल्लंघन करने वाले स्वयं होंगे जिम्मेवार -- विनोद सिंह सम्राट सोनपुर। महाशिवरात्रि शोभायात्रा के आयोजन के विस्तृत जानकारी हेतू बाबा हरिहरनाथ मंदिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित सोमवार को बाबा हरिहरनाथ मंदिर प्रागण में किया गया । बैठक में बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्याय समिति के उपाध्यक्ष बिनोद सिंह सम्राट, सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, आयोजन समिति के सदस्य डॉ. आशुतोष कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंहक़े साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे। मंदिर न्यास समिति क़े उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 26 फरबरी को शिवरात्रि पर्व है. बाबा हरिहरनाथ मंदिर से उस दिन शिव क़े बरात निकलेगी जिसमे नगर क्षेत्र क़े भृमण करते हुए पुनः मंदिर में शिव बरात का आगमन होगा। इस बार बाबा हरिहरनाथ मंदिर, केदारनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, अयोध्या श्री राम लला प्रतिमा, विशाल शिवलिंग, भारतीय गुरुकुल परम्परा, 6 फिट ऊंचा डमरू के ऊपर शिव तांडव, कैलाश पर्वत पर विराजमान बाबा भोलेनाथ, नन्दी भगवान, गज ग्राह प्रतिमा, हरिहरनाथ मंदिर गर्भ गृह प्रतिमा, विभिन्न पूज्य देवी-देवताओं के स्वरूप में बने देवी देवताओं क़े साथ भुत प्रेत सहित दर्जनों रथ पर सवार बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहेगें। वहीं विभिन्न देवताओं के स्वरूप एवं भूत-बैताल शिव बारात में भंगड़ा, बैंड, म्यूजिकल ग्रुप एवं दर्जनों घोड़े बारात का शोभा बढ़ाएंगे। यह शोभायात्रा बाबा हरिहरनाथ मंदिर से सुबह 10 बजे निकलकर मीना बाजार चौक से छत्रपति रोड, सिद्धनाथ चौक, चिड़िया बाजार, लकड़ी बाजार, हरिहरनाथ द्वार से स्टेशन रोड, गोला बाजार होते हुए बाईपास चौक तक जाएगी पुनः बाईपास चौक से गोला, स्टेशन रोड होते हुए जनसंपर्क मैदान सोनपुर मेला ग्राउंड तक वापस आएगी, जहाँ संध्या 5 बजे से शोभायात्रा में सम्मिलित झांकियों एवं कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगी। जिसमें प्रशिद्ध गायिका अदिति राज एवं शिव तांडव, समुद्र मंथन व शिव विवाह का नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। बाबा हरिहरनाथ मंदिर से निकलने वाले शिव बारात में डीजे व अश्लील गीत बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध प्रशासन के द्वारा लगाया गया है जो सभी लोगों को मान्य है। श्री सम्राट ने कहा कि शिव बारात या शिवरात्रि के दिन कोई भी व्यक्ति कानून के उल्लंघन नहीं करेंगे। कानून के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति स्वयं इसका जिम्मेवार होंगे। इस पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी के सहभागिता से इस पर्व को संपन्न करें। एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहे और दूसरे को भी रखने के प्रयास करें।
विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के प्रसिद्ध श्री गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम नौलखा मंदिर में सोमवार को श्री गोदा श्री रंगनाथ भगवान का विवाह महोत्सव बड़े धूमधाम से हरिहर क्षेत्र पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मनाचार्य जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हजारों लोगों के साथ हरिहांस से निकला महावीरी अखाड़े का जुलूस प्रशासन रही मौजूद हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिहांस में आज हजारों लोगों के साथ महावीरी अखाड़े का जुलूस निकाला गया वह इस मौके पर प्रशासन भी काफी सुस्ती के साथ तैनात रही वहीं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी इस मौके पर मौजूद रहे जो काफी दल बल के साथ मौजूद थे वहीं जिले के वरीय अधिकारी भी इस मेले को नियंत्रण करने के लिए पहुंचे हुए थे विदित हो कि हर सांस में महावीरी अखाड़े का मेल जोल से काफी धूमधाम से मनाया जाता है और इसको लेकर आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में महावीरी मेले के आयोजन को लेकर हुई बैठक हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिहंस में एसडीओ रामबाबू बैठा वेस्ट बृजेंद्र पांडे के अध्यक्षता में महावीरी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई बैठक में हरियास में आयोजित होने वाले महावीरी मेले को लेकर शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण जुलूस आपसे सोहागपुर वातावरण में निकालें इसका आदेश दिया गया साथ ही साथ असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसी जाएगी डीजे पूरी तरह से बंद रहेगा।
दरौंदा (सीवान)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखंड मुख्यालय के आई टी भवन के बीडीओ के कार्यालय में दरौंदा प्रखंड प्रमुख विनय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख विनय सिंह, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी महतो, बीपीआरओ जनार्दन प्रसाद सिंह, वरीय लिपिक बिस्मिल्लाह अंसारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, विवेक श्रीवास्तव, मुन्ना यादव के उपस्थिति बैठक संपन्न हुई. जिसमें सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के साथ-साथ कार्यालयों पर झंडा तोलन के लिए समय का निर्धारण किया गया. जो इस प्रकार है- प्रखंड कार्यालय के पुराना भवन पर स्थापित देश के महान क्रांतिकारियों एवं नेताओं के प्रतिमा पर माल्यार्पण 09:15 बजे पूर्वाहन, प्रखंड सह अंचल कार्यालय आईटी भवन पर झंडा तोलन 9:35 बजे पूर्वाहन, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 9:45 बजे पूर्वाहन, कौशल विकास केंद्र पर 09:50 बजे पूर्वाह्न, प्रखंड पशुपालन कार्यालय पर 9:52 बजे पूर्वाहन, थाना परिसर में 10:00 बजे पूर्वाहन व्यापार मंडल पर 10:05 बजे पूर्वाहन, मनरेगा भवन पर 10:10 बजे पूर्वाह्न, ग्राम कचहरी भवन व पंचायत भवन सिरसाव पर 10:20 बजे पूर्वाहन, डाकघर दरौंदा पर 10:25 बजे पूर्वाहन दिलावर मार्केट दरौंदा 10:30 बजे पूर्वाहन प्रखंड संसाधन केंद्र दरौंदा 10:40 बजे पूर्वाहन पंचायत सरकार भवन रामसापुर 11:00 बजे पूर्वाहन होगा. इस झंड़ातोलन में सभी विभाग के कर्मी अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेंगे.