Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के सारण जिला से हमारी एक श्रोता पूजा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके पास अभी तक राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड नहीं है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के सारण जिला से हमारी एक श्रोता रीना कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछा है कि डेंगू और चिकुनगुनिया जैसी बिमारियों से बचने का उपाय पूछा है।

बिहार राज्य के सारण जिला से हमारी एक श्रोता रीना कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछा है कि जन सेवा केंद्र कया है और ये कहाँ होता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।[10/8, 1:05 PM] Anil Singh: विदित हो की काफी लम्बे समय से जन कल्याण समिति रेल से सम्बंधित विभिन्न मागो के लिए प्रयास रत है।इनटर सिटी सवारी ट्रेन जो सिवान से समस्तीपुर तक चलती थी, करोना के समय से ही बन्द है। यह ट्रेन जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण है।इसे गरीब जनता का लाईफ लाईन ट्रेन के नाम से जाना जाता है। साथ ही सिवान या छपरा से पटना के लिए कोई उपयुक्त सवारी ट्रेन नही है।छपरा से पटना के बिच के यात्रीगण को काफी परेशानी झेलना पर रहा है।सवारी ट्रेन का किराया दश रूपये से बढ़ाकर तिस रूपया कर दिया गया जो गैर मुनासिब है।पहले के अपेक्षा ट्रेन मे सुबिधा का घोर अभाव है।इन सभी बिन्दु पर जन कल्याण समिति धरना-प्रदर्शन के माध्यम से रेल प्रशासन को अगाह कर रहा है मगर रेल प्रशासन के कान पर जू नही रेग रहा है।जनता के भावना को जन कल्याण समिति पुनःलोकतात्रीक तरिके से आगे बढाना चाह रही है ताकी आवागमन की सुविधा हो। [10/8, 1:05 PM] Anil Singh: बैठक की अध्यक्षता रविन्द्र सिंह ने किया।बैठक मे अनिल सिंह, कुणाल सिंह, सुदर्शन ठाकुर, शिवकुमार गाई,धनजय विश्वकर्मा, रमण सिंह, तनुज जी,पूनम सिन्हा, बीरेन्द्र सिंह, उमेश सिह,बिजय, सक्रिय समाजिक लोग उपस्थित हुए।