Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।को पूर्ण विधिवत श्री माली (मालाकार) कल्याण समिति छपरा इकाई के सदर प्रखंड छपरा प्रखंड स्तरीय बैठक की गई हैं जिसकी सभा की अध्यक्षता श्री गोविंद भगत ने किया और सभा का संचालन श्री रंजन प्रसाद भक्त (अधिवक्ता) ने किया । बैठक में जिला माली (मालाकार)कल्याण समिति के संयोजक श्री Dr. अनिल कुमार एवम अध्यक्ष श्री शंकर कुमार मालाकार एवम जिला कार्यकारणी से आए पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सर्वसम्मति से 21 सदस्यों की कमिटी गठित की गई। जिसमें संरक्षक मंडल सह संयोजक के पद पर 1.Dr कुमार हरे राम प्रसाद 2.तेज नारायण भगत 3. Dr. नंद लाल 4. रामचंद्र प्रसाद 5. मनोरंजन कुमार प्रसाद अध्यक्ष पद, के लिए राजेश कुमार सैनी(अधिवक्ता) सचिव पद के लिए रंजन प्रसाद भक्त (अधिवक्ता) कोषाध्यक्ष - ब्रजकिशोर भगत उपाध्यक्ष - 1 योगेंद्र भगत उर्फ़ विकास कुमार सैनी 2. दीनानाथ पुष्पक सहायक सचिव -1. मानस सैनी 2. मनंजय कु०भक्त . उप कोषाअध्यक्ष : चमन कुमार सैनी कार्यकरणी सदस्य: 1. ब्रजेश कुमार सैनी 2. पप्पू कुमार सैनी 3. मनोकामना भगत 4.गणेश भगत 5. सत्येंद्र प्रसाद 6. सुरेश भगत 7.सत्यदेव भगत 8. कृष्णा माली को मनोनीत किया गया। उपस्थित सदस्यगण महत्मा ज्योति बा फूले एवम माता सावित्री बाई फुले की जीवन गाथा पर चर्चा किए तथा उनके तैल चित्र पे माल्यार्पण किया गया एवम दीप प्रज्वलित किया गया तथा शिक्षित होने पे बल दिया गया तथा माली समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया गया एवम माली कल्याण की बातो के साथ सभा का समापन किया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाली सुने या डाउनलोड करें।