बिहार राज्य के सारण जिला के दिघवारा प्रखंड से जुली मोबाइल वाणी के माध्यम से एक दीदी चांदनी से साक्षात्कार ली है जिसमे उनका कहना है कि आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाया जाता है,इसे बनाने से क्या लाभ है तथा कहा से फॉर्म भरा जायेगा,इसकी जानकारी चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।माता सावित्रीबाई फुले के जन्मदिवस पर सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में अवकाश की स्वीकृति दे सरकार शंकर कुमार मालाकार ======================== माली मालाकार कल्याण समिति सारण के तत्वधान में प्रखंड स्तरीय बैठक कसेरा टोला (परसागढ) प्रखंड एकमा हैं एवं ग्राम माली टोला रामपुर भगवानपुर प्रखंड बनियापुर तथा लालापुर अंतर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों पर की गई। बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले एवं राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में माली माला कार्य कल्याण समिति सारण के जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री शंकर कुमार मालाकार एवं उपाध्यक्ष श्री राजकुमार भगत, उप सचिव श्री असर्फी भक्त, श्री राकेश भगत, कमिटी के लिगल एडवाइजर श्री रंजन प्रसाद भक्त, कर्मठ एवं जुझारू वरीय सदस्य श्री मनोज भक्त श्री सतीश भक्त एवं श्री चंदन कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।

दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।निः शुल्क शिक्षा हेतु जागरूकता अभियान आज दिनांक 23 जुलाई 2023 को निः शुल्क डिजिटल शिक्षा हेतु हराजी पंचायत के 20 घर का भ्रमण कर सहयोग राशि इक्कठा किया गया। उसमें सारे बच्चे भाग लिए जो निः शुल्क डॉo भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय में पढ़ते है। जिसमें रणंजय कुमार सचिवालय सहायक आदर्श प्रद्युमन , विनोद कर्ण तिवारी शिक्षक भगवान सिंह,लाइब्रेरी संचालक मौके पर उपस्थित थे।

दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।आज दिनांक 23 जुलाई 2023 को डिजिटल बोर्ड द्वारा पढ़ाई कराने हेतु प्लेटफॉर्म कोचिंग सेंटर दिघवारा, सारण का ग्रैंड ओपनिंग श्री प्रमोद सिंह,मेयर नगर परिषद के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में रणंजय कुमार सचिवालय सहायक,भूषण कुमार,शिक्षक आदर्श प्रद्युमन हकदर्शक,जियाउल हक लिपिक,जल संसाधन विभाग प्रदीप कुमार राजस्व कर्मचारी अमित कुमार शिक्षक ,संतोष पाण्डेय शिक्षक, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल ,रामगढ़ा के डायरेक्टर विजय कुमार एवम उनकी समस्त टीम,भगवान सिंह डॉ भीम राव अम्बेडकर लाइब्रेरी ,हराजी संचालक सम्मिलित हुए।