सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा में ब्रह्माकुमारी पाठशाला के वार्षिक स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस वार्षिक पाठशाला में उपस्थित ब्रह्माकुमारी क़े रीमा बहन , शांति बहन,बेबी बहन, रविंद्र जी , हरेंद्र जी,विजय जी, पौदार जी ने ब्रह्माकुमारी पाठशाला में भाग लेकर गांव क़े शिवसागर पांडे, मुन्नी देवी,रंभा देवी,मनोरमा देवी, चंदेश्वर जी, यदुनंदन भगत सहित दर्जनों लोगो ने इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में ध्वजा रोहण कर धूमधाम के साथ भक्ति गीत और प्रवचन देकर लोगों को भगवान के प्रति आस्था बढ़ाने और मानव धर्म अपनाने की अपील की।