सोनपुर मे बुधवार को कई स्थानों पर होली मिलन समारोहों का आयोजन किया गया.इसी कड़ी में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में भी होली मिलन समारोह आयोजित किया गय .होली मिलन समारोह में न्यायिक पदाधिकारी,कर्मचारी व बड़ी संख्या में शामिल अधिवक्ताओं ने एक दूसरे से होली पर्व की खुशियां बांटीं.सभी ने जहां एक दूसरे से मिल अबीर गुलाल लगाया.वही दूसरी ओर सोनपुर प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी प्रतिनिधि पशुपति शाह क़े छोटी पुत्री कुमारी सिमरन का रिंग शिरोमणि सोनपुर क़े जन्नत आरुषि गार्डन में परसा निवासी सत्येंद्र साह के पुत्र शुभम कुमार क़े साथ हुआ।