शनिवार को सोनपुर में जदयू कार्यालय शिक्षक कॉलोनी के समीप पर्यटन केंद्र के प्रांगण में जनता दल यु के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने बिहार क़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 75 वीं जन्मदिन पर 75 पौंड का केक काट कर भव्य जन्मोत्सव मनाया। जन्मोत्सव की शुरुआत सुबह बाबा हरिहरनाथ मंदिर में प्रातः 7:00 बजे में आचार्यों द्वारा मंत्रोचारण कर 108 नदियों का जल एवं दूध से रुद्राभिषेक की गई। 108 नदियों का जल मुंबई इस्कॉन से मंगाया गया था।