सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत नयागांव फीटर से विद्युत आपूर्ति शनिवार को 6 घंटे रहेगी बाधित । उक्त बात की जानकारी देते हुए नयागांव जेई रुपेश कुमार व तेजस्वी कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सोनपुर पावर हाउस के अंतर्गत संचालित होने वाले नयागांव फीटर क़े अंतर्गत विभिन्न गांव क़े विद्युत तार की मरम्मती के लेकर नयागांव फीडर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।