माधी पूर्णिमा स्नान को लेकर हरिहर क्षेत्र क़े पावन भूमि सोनपुर में हजारों श्रद्धालुओं ने सोनपुर के पवित्र नारायणी नदी व पहलेजा धाम स्थित पवित्र दक्षिणायन गंगा नदी समेत विभिन्न स्नान घाटों में आस्था की डुबकी लगायी। बुधवार के भोर होते ही बच्चे से लेकर बृद्ध तक श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान घाटों पर स्नानर्थियों की भीड़ उमड़ने लगी।