विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के प्रसिद्ध श्री गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम नौलखा मंदिर में चल रहे 26 वां श्री ब्रह्मोत्सव सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के छठे और अंतिम दिन बुधवार को पूर्णाहुति एवं अवभृत स्नान के साथ समापन हो गया। प्रातः काल विष्वकसेन पूजनोपरांत यज्ञशाला में आवाहित सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया गया।