पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार एवं जिला पशुपालन कार्यालय, सारण के सौजन्य से सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र क़े पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरु‌कता माह 2025 के तत्वाधान में एक दिवसीय पशु कल्याण कार्यशाला का आयोजन दरियापुर प्रखड के हसा पंचायत, अंतर्गत संगम चौक सामुदायिक भवन में दिनांक 13 फरबरी 2025 गुरूवार को 9 बजे दिन में शिविर लगाया जाएगा।