विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम में चल रहे 26वां श्री ब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के पांचवें दिन श्री गजेंद्र मोक्ष भगवान, श्री बालाजी वेंकटेश भगवान, श्री श्रीदेवी, श्री भू देवी का तीन क्विंटल गाय के दूध से महा अभिषेक किया गया।