इंटरमीडिएट की परीक्षा के 7वां दिन सोनपुर में बनाए गए 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी समय से पूर्व ही पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई। जांच करते कर्मी ने देखा कि कोई चिट पुर्जा तो नहीं है। इस बार बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनने की इजाजत नहीं दी है। प्रवेश पत्र जांच के बाद हिदायत के साथ कदाचार न करने के लिए भी प्रेरित किया गया।