हरिहर क्षेत्र क़े पावन भूमि पर कला,साहित्य और संस्कृति के विकास को समर्पित थावे विद्यापीठ के तत्वावधान में आगामी 09मार्च,2025 (रविवार) को हरिहरनाथ क्षेत्र स्थित लोक सेवा आश्रम सभागार (मौनी बाबा के दरबार) में एक दिवसीय विशेष अधिवेशन का आयोजन होना निश्चित हुआ है,जिसमें देशभर के विद्वान,साहित्यकार,कलाकार, पत्रकार,साहित्यसेवी एवं समाजसेवी भाग लेंगे।