सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा पंचायत भवन एवं दुधैला पंचायत क़े सामुदायिक भवन बाकरपुर में सोमवार के भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना द्वारा फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पवन कुमार अपने कृषि सलाहकारों एवं पटना सचिवालय से आए कर्मियों के साथ भरपुरा पंचायत भवन व बाकरपुर सामुदायिक भवन में शिविर में उपस्थित होकर वैसे लाभुक जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं वैसे लाभुक शिविर में उपस्थित होकर अपना अपना डीवीडी किसान रजिस्ट्रेशन फार्म,आधार कार्ड का फोटो कॉपी, मोबाइल नंबर स्वयं के नाम से जमाबंदी संबंधित कागजात जमा किया.लगायी गयी शिविर में भरपुरा पंचायत के कुल 455 किसानो में से मात्र 11 जबकि बाकरपुर में लगायी शिविर में 318 में से 28 प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुको ने अपना जमावन्दी क़े प्रपत्र जमा किया है. शिविर में भारी संख्या में किसानों ने उपस्थित हुए लेकिन वैसे भु स्वामी जिनके नाम से जमाबंदी नहीं होने के कारण अधिकांश किसान इस शिविर में अपने प्रपत्र जमा नहीं कर पाये।