जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2025 के अवसर पर सदर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के क्रम में शिवजन्म राय कॉलेज, शेरपुर से एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया गया।