सोनपुर प्रखंड क़े ग्रामीण क्षेत्र में खेत मे लगी फूलगोभी के भाव नहीं मिलने क़े कारण कई किसान फूलगोभी को खेतों में ही छोड़ दे रहे या राहगीरों को दे दे रहे है. किसानों का कहना है कि गोभी की फसल एक साथ तैयार होने के कारण बाक़रपुर हाट, दिघवारा बजार में अधिक मात्रा में फूल गोभी आ रही है.जिसके कारण भाव काफी कम हो गया।