बिहार मे भूमि विवाद को लेकर हो रही आये दिन मारपीट, झगड़ा -झंझट, हत्या, केस मुकदमा सहित अनेक समस्याओं से निजात पाने के लिए सरकार ने पूरे बिहार क़े सभी पंचायत में भूमि की पैमाइस (सर्वे ) का काम शुरू कर दिया है. सारण जिले क़े सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत 20 ग्राम पंचायत में पुनः शिविर लगाकर भूस्वामियों को भूमि से संबंधित जनकारी देने और हो रहे सर्वें मे भूमि कागजात एकत्रित करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।