सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत संबलपुर पूर्वी पंचायत के हस्ती टोला लालू प्रसाद हाई स्कूल के प्रागण में श्री भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ को लेकर गुरूवार को भारी संख्या मे गाजे बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने बभनटोली के रास्ते कचहरी बाजार होते हुए हस्ती टोला 12 पट्टी जोगी बाबा होते हुए सोनपुर नरायणी नदी कालीघाट पहुँच कर आचार्य ब्राह्मण अमन मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से गंगा पूजन कर जलभरी की गई। पुनः जलभरी के उपरांत माथे पर कलश लेकर यज्ञ स्थल पर श्रद्धालु पहुँचा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।