सोनपुर मेला के समापन के 10 दिन बीत जाने के बाद भी मेंले मे मेलार्थियों की भीड़ मे कोई कमी नहीं आयी है। ऊनी कपड़े के बाजार हो या मीना, बम्बे बज़ार हो या लोहे से बनी वस्तुओं या घरेलू समान की खरीददारी के लिए ग्रामीण लोगो की काफी भीड़ जुट रही है। घरेलू समान व लोहो के बने समाग्री के दुकानों पर तमाम तरह की लोहे से बनी घरेलू उपयोग की वस्तुएं - विकने के लिए आयी हुई हैं। मेले में लोहे से बनी वस्तुओं की डेढ़ दर्जन दुकानें मेला मे लगी हुई हैं जिनमें लकड़ी बाजार रोड में एक दर्जन से - अधिक दुकानें हैं।