आधुनिकता के इस दौर में भी समुद्र तटों पर पाए जाने वाले सीप और शंख निर्मित वस्तुओं का क्रेज कम नहीं हुआ है। यह देखना हो तो विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले मे लगी हस्त शिल्प दुकानों में आईये। इन दुकान पर सीप और शंख से बने अनेक ऐसी आधुनिक वस्तुएं हैं जो मेलार्थियों को आकर्षित कर रही है. सीप व शंख से बने समाग्री खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।