सोनपुर मेला परिसर में माइंड फास्ट 2024 प्रतियोगिता का हुआ आयोजन प्रथम द्वितीय तृतीय प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डीएम ने किया पुष्कृत सोनपुर। सोनपुर मेला मे रेरा बिहार (भु सम्पदा विनियामक प्राधिकरण ) एवं जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से माइंड फेस्ट 2024 के तहत शनिवार के दिन मेला क्षेत्र के गज ग्राह चौक स्थित संगत हॉल मे राज्य के कोने -कोने से आने वाले होनहार स्कूल, कॉलेज के बच्चों एवं अन्य लोगो को एक दिवसीय कार्यक्रम में इंडिया क्विज, सामान्य ज्ञान आधारित जनरल क्विज एवं क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आजोयित की गई। जिसमे भारी संख्या मे स्कूल कॉलेज के छात्र छात्र एवं प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें क्विज प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दो-दो सदस्य की टीम एवं क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में एकल भाग लिया जिसमे क्विज प्रतियोगिता से संबंधित प्रश्न पूछे गए. होनहार विद्यार्थियों एवं अन्य लोगो ने प्रश्नों को जवाब दिया। सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रशस्तिक पत्र देकर सारण डीएम ने सम्मानित किया ।इस प्रतिभागियों का हुजूम, क्रॉसवर्ड में आ‌द्या सिंह अव्वल, क्विज में विशाल और बिशाल राज की जोड़ी चमकी। क्रिप्टिक क्रॉसवर्डः ओपन श्रेणी के विजेता मे प्रथम पुरस्कार आद्या सिंह द्वितीय नन्य देव सिंह तृतीय dhary पांडे क्रिप्टिक क्रॉसवर्डः स्कूल श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः अर्पित कमल द्वितीय अमृत कमल, तृतीय सुर्वी कुमारी क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड: कॉलेज श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः शिवानी कुमारी द्वितीय पुरस्कारः अमन कुमार तृतीय उत्पल कुमार क्विज प्रतियोगिताएं दो चरणों में आयोजित की गयी जिसमे सोनपुर माइंड फेस्ट में आयोजित इंडिया क्विज और जनरल क्विज दोनों में ही विशाल और बिशाल राज की जोड़ी ने जीत हासिल की। दो चरणों में आयोजित दोनों की प्रतियोगिताओं में लिखित परीक्षा और ऑन स्टेज राउंड में प्रदर्शन के आधार पर विजेता घोषित किये गए। दोनों प्रतियोगिताओं में ओपन, स्कूल एवं कॉलेज की श्रेणी में ईनाम दिये गए। इंडिया क्विजः ओपन श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः विशाल एवं बिशाल राज,द्वितीय अमृत कमल एवं अमृत कमल,तृतीय पुरस्कार: उत्पल कुमार एवं शिवांगी चंद्रायन इंडिया क्विजः स्कूल श्रेणी के विजेता मे धैर्य पांडे एवं श्रद्धा श्री दुतिये मे निधि कुमारी एवं सुहानी कुमारी वही कॉलेज श्रेणी मे प्रथम अमन कुमार व शिवानी शिवानी,जीइसी वैशाली, द्वितीय शिवम कुमार एवं कामरान अली (आईजीआईएमएस, पटना) जनरल क्विजः ओपन श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः बिशाल एवं विशाल राज,द्वितीय: अमृत कमल एवं निक्की कमल तृतीय गाम्भीर्य महानता एवं श्रद्धा श्री जनरल क्विजः स्कूल श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः राजनन्दिनी एवं राखी कुमारी द्वितीय पुरस्कारः सुरवी कुमारी तृतीय सुमित कुमार जनरल क्विजः कॉलेज श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः शिवम कुमार एवं कामरान अली (आईजीआईएमएस, पटना) द्वितीय पुरस्कार: शिवानी कुमारी एवं अमन कुमार (जीईसी, क्रोज़ी) तृतीय पुरस्कारः शिवांगी चंद्रायन उत्पल कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेरा-बिहार के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह, आईएएस और जिलाधिकारी, सारण श्री अमन समीर, आईएएस ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी एवं पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में निम्नलिखित विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की- श्री यतेंद्र कुमार पाल, डीडीसी, सारण,आशीष कुमार एसडीएम, सोनपुर,आलोक कुमार, सचिव, रेरा-बिहार,राजेश थडानी, ओएसडी, रेरा-बिहार रवि प्रकाश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संजीव वर्मा, मीडिया कंसल्टेंट, रेरा-बिहार सभी तीन प्रतियोगितओं में ओपन श्रेणी की विजयी टीमों को 1500, 1000 एवं 500 रुपये की पुरस्कार राशि भेंट की गई।