हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में जुट रही है लोगों की भारी भीड़ सोनपुर। 32 दिनों तक सरकारी स्तर पर लगने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में उद्घाटन के बाद से लगातार लोगों की भीड़ जुट रही है. यहां तरह-तरह के झूले व लजीज व्यंजनों का आनंद लोग ले रहे हैं. पूरा मेला परिसर हर दिन लोगों से भर जा रहा है. दर्जनों झूले, सर्कस, जादू,मौत की कुआँ,व लगभग खान पान व घरेलू जरूरी सामान की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मेले में सजी दुकानों में लोगों की जरूरत का लगभग हर सामान उपलब्ध है. पूरे मेला परिसर में 2500 से भी अधिक छोटी-बड़ी दुकानें लगायी गयी हैं.मेले मे जन जागरूकता के लेकर सरकारी स्तर पर दर्जनों विभाग के प्रदर्शनी लगायी गयी जिससे मेलार्थी उसका लाभ उठा सके। यहां आये मेलार्थी पहले विभिन्न प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं. उसके बाद अपने परिजनों के साथ जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं और स्वादिष्ट व्यंजन का लुभत उठाते हुए घर जाते समय मेले से कुछ न कुछ जरूरत समाग्री भी खरीद कर ले जाते है। सोनपुर मेला इस बार पूरे उत्साह के साथ मेलार्थियों का स्वागत कर रहा है. वहीं लोगों की भीड़ को देख स्थानीय दुकानदार भी काफी उत्साहित हैं. मेले में प्रतिदिन 60 से 70 हजार लोग आ रहे हैं. जबकि शनिवार व रविवार को पांच लाख से अधिक लोग जुट रहे हैं. मेले में अब तक 40 करोड़ से अधिक के कारोबार की बात कही जा रही है. 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले के अभी 19 दिन ही गुजरे हैं. मेला का समापन 12 दिन शेष रह गए है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि मेला के समापन होने तक यहां 100 से 120 करोड़ से भी अधिक का कारोबार होने की संभावना है ।