सोनपुर मेला में सबसे अधिक भीड़ आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी को देखने के लिए हो रही है. यहां बिहार के कई प्रमुख जिलों से स्टॉल लगाये गये हैं. जिसमें हाथ से निर्मित वस्तुओं की डिमांड अधिक हो रही है. खासकर बांस से बनायी गयी सामग्री तथा मिट्टी के बर्तनों को लोग बड़े ही चाव से खरीद रहे हैं. सजावट की सामग्रियां भी यहां एक से बढ़कर एक उपलब्ध हैं. घर के सजावट के सामान भी आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी में रखे गये हैं.सोनपुर मेला मे जहां हर उम्र के लोग आना पसंद करते हैं और काफी कुछ चीजें लोगों के मन को लुभाती हैं।यह मेला परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है।