सोनपुर । सोनपुर के डाकबंगला मैदान में शुक्रवार को लोकसभा राजद प्रत्यासी डॉ रोहणी आचार्य के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने डॉ रोहणी के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। इस कार्यक्रम का संचालन हरिचरण सिंह ने किया जबकि राजद प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने सभा का अध्यक्षता करते हुए राजद प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य को भारी मतों से सारण संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज करने की अपील सोनपुर वासियो से किया । इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सांसद के कार्य प्रणाली के पोल खोलते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को वर्तमान सांसद नजर अंदाज कर रहे हैं ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।