माँझी। स्थानीय हलखोरी साह उच्च विद्यालय एवं आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में सोमवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गोष्ठी एवम मेधा सम्मान समारोह के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को मेडल,माउंट,कलम, कॉपी एवं मिठाई का डब्बा आदि देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक रईसुल इहरार खान ने कहा कि मन में लगन हो तो मेधा को कोई रोक नहीं सकता। अगर आदमी में जुनून हो तो वह किसी भी हालत में अपना पद हासिल कर सकता है। उन्होंने मतदाता जागरूकता पर बोलते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं। अभी तो आप वोट नहीं दे सकते लेकिन अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को मत दान के प्रति जागरूक करना चाहिए। अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए। वही स्वच्छता अभियान में सभी को भाग लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने अच्छे रिजल्ट की खुशी में एक-एक पेड़ लगाएंगे। मौके पर बी ई ओ बिभा रानी, तथा अभिभावक सहित स्कूल के शिक्षक,शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।