लोकतंत्र के महापर्व में अपनी कीमती वोट देने के लिए जीविका दीदियों ने ली शपथ जीविका दीदियों समूह के सीएम बिभा देवी ने भयमुक्त होकर वोट देने के लिए दिलाई शपथ सोनपुर । देश में लोकतंत्र के महापर्व शुरू हो गया है । जहां जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसको लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के टोले -मोहल्ले में लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव के दिन भय मुक्त एवं जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने के लिए महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा पंचायत के सभा भवन परिसर में गुरुवार को संस्कारी भियो महिला ग्राम संगठन की सैकड़ो जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सभी दीदियों को भरपुरा के सीएम बिभा देवी ने सभी को अपना वोट, अपना अधिकार के महत्व को बताते हुए अपना कीमती बहुमूल्य वोट देने हेतु शपथ दिलाई । जहां सभी जीविका दीदियों के समूह से जुड़े महिलाओं ने शपथ लेते हुए कहीं कि मैं शपथ लेती हूं कि मतदान की दिन भय मुक्त होकर जाति, धर्म से ऊपर उठकर विकास के लेकर अपना कीमती वोट देंगे औरों को देने के लिए प्रेरित करेंगे। जीविका समूह के सीएम बिभा देवी ने एक नारा लगाते हुए सभी महिलाओं को कहीं की-- वोट डालने जाना है ,अपना फर्ज निभाना है ,सारे काम छोड़ दे सबसे पहले वोट दे । शपथ लेने वाली जीविका समूह के महिलाओं में उर्मिला,पूनम ,प्रेम सुधा, मंजू, संगीता, मुन्नी ,रिंकू, गायत्री ,नीलम ,संगीता ,रेखा, कलावती ,हुस्ना खातून, शारदा पूजा ,सोनी ,नसीमा,आभा,मीरा,उषा,सरिता,प्रियंका,सोनी,जूही,संगीत,कबिता,मिलन,मीणा, मंगलावती,अनिता,एनएम नूतन कुमारी सहित अन्य जीविका दीदियों ने शपथ ली ।