भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव मे पुनः एनडीए के प्रत्याशी बनाए जाने के पश्चात पहली बार दिल्ली से पटना होते हुए सोनपुर पहुँचने पर एनडीए के कार्य कर्ताओ ने फुल माला के साथ सारण सासंद राजीव प्रताप रूढी को अंग वस्त्र व माला पहनाकर जगह जगह स्वागत किया । सर्व प्रथम रूढी को पटना से सोनपुर के धरती पर पहुँचने के बाद जेपी सेतु के बजरंग चौक ,शिव मंदिर भरपूरा,नेहालनाथ जहागीरपुर, हरिहरनाथ मंदिर पहुँचे जहां बाबा हरिहरनाथ का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात रजिस्ट्री बाजार बाकरपुर,परमानंदपुर, चतुरपुर मे गोपालपुर मे महदलीचक, रसुलपुर, फिर उनहोने दिवंगत भाजपा नेता नरेंद्र सिंह पटेल के आवास पर पहुंच पिङित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा नरेंद्र सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमण किया।तत्पश्चात नयागाव डुमरी बुजुर्ग काल रात्रि मंदिर के पूजा अर्चना के बाद कार्य कर्ताओ से मुलाकात किये । इस स्वागत कार्यक्रम व बाबा हरिहरनाथ सहित अन्य मंदिरों की पूजा अर्चना करने आए सांसद के प्रति लोगों को इतनी दिलचस्पी नहीं देखी गयी । दिलचस्प देखी गई तो भाजपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारी में ही देखा गया। कई मतदाताओं ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि रूढ़ि जी हवा हवाई नेता है। इनके 10 वर्ष के कार्यकाल से जनता नाराज है ।बार-बार पार्टी जाति, और प्रधानमंत्री के नाम पर वोट देते हैं लेकिन विकास क्षेत्र में नहीं हुआ है ।कहां जाए तो मतदाता उनके 10 वर्ष के कार्यकाल से नाराज हैं ।अब देखना यह है कि सारण सांसद के जीत दो बार से मोदी लहर और बीजेपी के नाम पर उनकी जीत हुई थी। इस बार सारण की जनता जातिवाद, पार्टीवाद और मोदी के लहर में अपना मत देते हैं या विकास के नाम पर वोट देते हैं। स्वागत कार्यक्रम में भाजपा गठबंधन के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।